नाराजगी. इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
Advertisement
छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही सरकार
नाराजगी. इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला भगवानपुर/लालगंज : इंटरमीडिएट के परीक्षा फल में व्यापक गड़बड़ी तथा टॉपर घोटाले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने भगवानपुर मेला चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह पूर्व […]
भगवानपुर/लालगंज : इंटरमीडिएट के परीक्षा फल में व्यापक गड़बड़ी तथा टॉपर घोटाले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने भगवानपुर मेला चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है. राज्य की छवि खराब करने वाली बिहार सरकार को त्याग पत्र देना चाहिए.
पुतला दहन करने वाले छात्रों ने कॉपी के पुर्नमुल्याकंन की मांग कर रहे थे. पुर्नमुल्याकंन नहीं होने पर फिर अगामी 10 जून को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन किये जाने की चेतावनी दी. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवानपुर उत्तरी मंडल के अध्यक्ष विजय राम ने किया, जबकि संचालन दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष पकंज यादव ने किया. इस अवसर पर लोजपा नेता सुरेश दास ,संजीव राय, रामचन्द्र सिंह, अशोक कुमार साह, नागेन्द्र सिंह, बम बम सिंह, सत्येन्द्र राय, वैभव कुमार, गोलू कुमार, मनोज दास, अमीर चन्द्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
एआइडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंका : इंटर की परीक्षापरांत रिजल्ट में मिले भारी अनियमितता के कारण बच्चों के फेल होने के खिलाफ एआईडीएसओ के लालगंज इकाई के सदस्यों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी देते हुए लालगंज बाजार के नूनू बाबू चौक पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया तथा उनके एवं बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया. इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार इंटर के आठ लाख विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. प्रियंका ने उपस्थित छात्र-छात्रोंओं से संगठन की ओर से अगामी आठ जून को आयोजित राज्य व्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि सरकार इंटर परीक्षा में शामिल सभी छात्रों की कापियों की पुनः जांच योग्य शिक्षकों से कराये. स्क्रूटनी का आवेदन निःशुल्क ले.
उन्होंने हाल में उत्पन्न स्थिति को काफी दुर्भाग्य पूर्ण बताया. जिसके लिए सीधे जिम्मेवार शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को बताया. जो शिक्षा में बराबर प्रयोग एवं भ्रष्टाचार में लगे है. जिन्हें बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. पुतला दहन से पूर्व एआइडीएसओ के सैकड़ोें सदस्यों ने प्रेमगंज स्थित गुरुकुल से सरकार एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रैली निकाली जो नूनू बाबू चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम में ह्रितिक कुमार, बबली कुमारी, बिट्टू कुमार, गणेश कुमार, रोहित कुमार, आदि संगठन सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement