हाजीपुर : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के बैनर तले मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में ताला बंद कर दिया और सरकार के विरोध में जम कर नारे लगाये. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंटर परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए नीतीश सरकार पर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया. पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मिला और राज्यपाल के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा.
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रधुपति सिंह ने कहा कि राज्य के छात्रों का भविष्य खराब किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय एवं राज्य के विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच करायी गयी, जिसके कारण ज्यादातर छात्र परीक्षा फेल कर गये. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बह्मदेव राय, जिलाध्यक्ष बैकुंठनाथ साह, युवा परिषद के जिलाध्यक्ष पिंटू यादव, प्रदेश महासचिव राजा यादव, शिवनाथ कुमार यादव आदि ने सभा को संबोधित किया.