पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के कटारु गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने बेलसर सहायक थाने में सोमवार को अपने पति अमरजीत कुमार, भैंसुर रणवीर सिंह, गोतनी मुन्नी देवी तथा उसके भाई कृष्णनगर गांव निवासी संजय सिंह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में महिला पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि ये लोग मेरे साथ हमेशा मारपीट करते थे. एक बार हत्या की नीयत से मारपीट कर पंखा से लटकाने का प्रयास भी किया था. इधर, 10 अप्रैल को जब मेरी तबीयत खराब थी, तो मेरे घर में रखी पेटी को तोड़ कर उसमें रखे जेवर, जो करीब तीन लाख रुपये के थे, की उक्त लोगों ने चोरी कर ली. जब इस बाबत पूछताछ की, तो चारों ने मिलकर मेरे साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की.