24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, प्राथमिकी प्राथमिकी

पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के कटारु गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने बेलसर सहायक थाने में सोमवार को अपने पति अमरजीत कुमार, भैंसुर रणवीर सिंह, गोतनी मुन्नी देवी तथा उसके भाई कृष्णनगर गांव निवासी संजय सिंह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. […]

पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के कटारु गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने बेलसर सहायक थाने में सोमवार को अपने पति अमरजीत कुमार, भैंसुर रणवीर सिंह, गोतनी मुन्नी देवी तथा उसके भाई कृष्णनगर गांव निवासी संजय सिंह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में महिला पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि ये लोग मेरे साथ हमेशा मारपीट करते थे. एक बार हत्या की नीयत से मारपीट कर पंखा से लटकाने का प्रयास भी किया था. इधर, 10 अप्रैल को जब मेरी तबीयत खराब थी, तो मेरे घर में रखी पेटी को तोड़ कर उसमें रखे जेवर, जो करीब तीन लाख रुपये के थे, की उक्त लोगों ने चोरी कर ली. जब इस बाबत पूछताछ की, तो चारों ने मिलकर मेरे साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की.

बेलसर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर चारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें