15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी युगल की करायी गयी शादी

हाजीपुर : छुप-छुप कर अपनी प्रेमिका से मिलना एक युवक को उस समय महंगा पड़ा, जब लोगों ने उन दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद जबरदस्ती दोनों की शादी करा कर पुलिस को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी के पास एक कमरे में बंद एक प्रेमी युगल को […]

हाजीपुर : छुप-छुप कर अपनी प्रेमिका से मिलना एक युवक को उस समय महंगा पड़ा, जब लोगों ने उन दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद जबरदस्ती दोनों की शादी करा कर पुलिस को सौंप दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी के पास एक कमरे में बंद एक प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने कमरे से निकाल कर लड़की की मां को बुला कर दोनों की मौके पर शादी करा दी.

जानकारी होते ही नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक अशोक सिंह ने स्थल पर पहुंच कर दोनों प्रेमियों को नगर थाना ले आया, जहां पर प्रेमी जोड़े ने कहा कि मोबाइल पर मिस कॉल नंबर आने पर दोनों की जान पहचान हुई. मोबाइल पर लगभग 8 से 9 माह तक घंटों बातचीत होने पर दोनों अक्सर हाजीपुर आकर मिलने लगे.

युवक राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर चौक निवासी बैजू राय का पुत्र अविनाश कुमार है. इसके पिता आर्मी से रिटायर होकर तत्काल सैप पुलिस में लखीसराय जिले में पदस्थापित हैं. अविनाश गत वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर अभी आइटीआइ की पढ़ाई कर रहा है.

वहीं, लड़की मुजफफरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के छितरौली के फुलेसरा गांव निवासी राम लला राय की पुत्री कोमल कुमारी महुआ में अपनी मां सुप्रिया कुमारी के साथ रह कर महुआ के प्रेमराज महाविद्यालय में इंटर की छात्र है. कोमल की मां सुप्रिया कुमारी महुआ के चंचल सुमन अस्पताल में नर्स है. लड़की की मां ने कहा कि कोमल आज सुबह करीब आठ बजे तेज बारिश होने के बाद भी कॉलेज में फॉर्म भरने के नाम पर 520 रुपये लेकर जबरदस्ती घर से निकली थी.

दिन के 10 बजे हाजीपुर से कुछ लोगों ने लड़की की मां को फोन कर बताया कि वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी है. इसलिए आप जल्द हाजीपुर आएं. हाजीपुर आने के बाद लोगों ने उसे सांची पट्टी बुलाया. जहां पर लोगें ने लड़की की मां के समक्ष दोनों की शादी करा दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel