Bihar Rain, कल्याण झा : राज्य के कई जिलों में हुई प्री-मानसून बारिश ने किसानों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. बुधवार और गुरुवार को पूरे राज्य में हुई बारिश ने गेहूं की तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. एक तरफ किसान खेतों में जहां गेहूं काटने में लगे हुए थे तो कहीं गेहूं की थ्रेसिंग कर रहे थे कि अचानक मौसम ने करवट बदला और झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई.
बची हुई फसलों को बचाने में जुटे किसान
बेमौसम बारिश के होते ही किसान झटपट अपनी फसलों को तिरपाल से ढककर बचाते दिखे. खेतों के अलावा खलिहान में रखी गई गेहूं के फसलों की बर्बाद होने की जानकारी सामने आ रही है. दो दिनों में हुई हल्की बारिश से किसानों को आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, शहर के मुख्य सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आने जाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

खेतों में भरा पानी
बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार तक लगातार जारी रही. खेतों में बारिश का पानी भर गया है. कई जगहों पर कटी हुई गेहूं की फसल पानी में डूब गई. स्थानीय किसानों के अनुसार, खेत में काटी गई फसल पड़ी थी. इसमें से भूसा अभी निकाला जाना बाकी था. पानी में डूबने से गेहूं के दाने खराब होने का खतरा है. भूसे का रंग भी बदल जाएगा.

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान कैमूर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा रोहतास, भोजपुर, पटना, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, शेखपुरा, जहानाबाद और नालंदा जिले में बारिश हो सकती है.