13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बेगूसराय में ट्रक की टक्कर के बाद गड्ढे में पलटी पुलिस की गश्ती गाड़ी, चालक फरार, पुलिसकर्मी जख्मी

Bihar Road Accident News: बेगूसराय में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गश्ती गाड़ी में ही टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर के बाद गश्ती गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. वहीं इस हादसे में दो पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं.

Bihar Road Accident News: बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में इस बार पुलिस की गश्ती जीप ही आ गयी. घटना जिले के लाखो का बताया जा रहा है जहां एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद पुलिस गाड़ी हाइवे किनारे गड्ढे में पलट गयी. शनिवार रात की इस घटना में जीप में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. पुलिसकर्मियों को पलटी हुई गाड़ी से बाहर निकाला गया. हादसे में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल लाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात 9 बजे के करीब लाखो ओपी की गश्ती गाड़ी बलिया की ओर से लाखो ओपी वापस लौट रही थी. अचानक फोरलेन पर पनसल्ला ढाला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. पीछे से आ रही ट्रक ने ये टक्कर मारी. जिसके बाद पुलिस गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गयी.

इस घटना के बाद गाड़ी के अंदर बैठे पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. वो पलटी हुई गाड़ी में अंदर ही फंसे रह गए. वहीं ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. गश्ती जीप के हादसे का शिकार होने की बात सुनते ही लाखो ओपी इंचार्ज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वाहन में फंसे पुलिसकर्मियों का रेस्क्यू किया गया.

Also Read: Let’s Inspire Bihar में सक्रियता ने बढ़ाई विकास वैभव की टेंशन? IPS ने गृह विभाग को पत्र लिखकर गिनाए अपने काम!

गाड़ी में फंसे पुलिसकर्मी चोटिल हो चुके थे. दो पुलिसकर्मियों को बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हवलदार समेत दो पुलिसकर्मियों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel