Bihar: पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण हालात के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति की थी. अब यहां के व्यापारी भी पाकिस्तान का समर्थन करनेवाले देशों का सामान न बेचने का एक-एक कर निर्णय लेने लगे हैं. मुख्य रूप से तुर्किए से यहां से मार्बल व सेब आदि आते थे. अब यहां के व्यापारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि देश उनके व्यापार से ऊपर है. इसलिए वे उन देशों का सामान नहीं बेचेंगे, जो दुश्मन देश का साथ दे रहे हैं. सीजफायर के बाद अब धीरे-धीरे पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किए और अन्य देशों का विरोध शुरू हो गया है. पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद से ही लोगों में आक्रोश है.
क्या कहा व्यापारियों ने?
व्यापारियों की पहले से कोशिश रहती है कि उनकी दुकानों पर देश में बना अधिक से अधिक सामान बेचा जाये. पाकिस्तान की कायराना हरकत में तुर्किए ने उसका साथ दिया. इसके बाद यह तय कर लिया गया है कि तुर्की के मार्बल किसी भी हाल में नहीं बेचे जायेंगे.
शिवशंकर गुप्ता, मार्बल व्यापारी
तनाव के दौरान देश का हर नागरिक एकजुट रहा है. पाकिस्तान को मात देने के बाद उसका साथ देने वालों को भी सबक सिखाना जरूरी है. इसके लिए व्यापारियों को एकजुटता दिखानी होगी. तुर्किए के मार्बल और सेब के साथ-साथ वहां पर्यटन के लिए जाना भी बंद करना चाहिए.
सुरेंद्र कुमार, मार्बल व्यवसायी
देश के मार्बल बाजार ने तुर्किए से खरीद नहीं करने का निर्णय ले लिया है. हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से बढ़ाये गये तनाव में तुर्किए ने उसका साथ दिया है. नुकसान की चिंता किये बिना ही तुर्की के मार्बल को न बेचने का निर्णय लिया गया है. सभी एकमत हैं.
राजेश कुमार, मार्बल व्यापारी
दो देशों के बीच तनातनी के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया. अब उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाना जरूरी है. पाकिस्तान एक ओर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और दूसरी ओर कुछ देश उसका समर्थन कर रहे हैं, परंतु भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाये.