13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU छात्र एजुकेशनल टूर कार्यक्रम तीन साल से फाइलों में, विभागों को राशि को नहीं की जा रही आवंटित

Bhagalpur news: पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि एजुकेशनल टूर के नाम पर विवि से विभागों को राशि आवंटित की जाती है. लेकिन तीन साल से ज्यादा समय से विवि से इस मद में राशि नहीं मिलती है.

भागलपुर: टीएमबीयू के छात्र-छात्राओं का एजुकेशनल टूर कार्यक्रम तीन साल से फाइलों में ही है. पीजी विभागों से एजुकेशनल टूर के लिए बढ़ायी गयी फाइल विवि में महीनों से धूलफांक रही है. जबकि शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों को कुछ प्वाइंट मिलते हैं. सीबीसीएस सिलेबस में शैक्षणिक टूर को भी छात्रों के लिए जरूरी बताया गया है. कुछ विभाग को छोड़ अधिकतर पीजी विभागों में एजुकेशनल टूर को लेकर कोई तैयारी व भविष्य में भी कोई योजना नहीं है. सूत्रों के अनुसार वर्ष 2017 से ही विवि से टूर के नाम पर विभागों को राशि आवंटित नहीं किया जा रहा है. कुछ विभाग अपने प्रयास व छात्रों की मदद से स्थानीय लेवल पर शैक्षणिक टूर करा रहे हैं.

कहां फंस रहा मामला

पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि एजुकेशनल टूर के नाम पर विवि से विभागों को राशि आवंटित की जाती है. लेकिन तीन साल से ज्यादा समय से विवि से इस मद में राशि नहीं मिलती है. विवि को टूर को लेकर पत्र भी लिखा जाता है. लेकिन विवि के अधिकारी से लेकर लेखा शाखा में आवेदन इधर-उधर फेंक दिया जाता है.

छात्रों ने कहा, टूर नहीं होने से हो रही परेशानी

पीजी साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स संकाय के छात्रों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि शैक्षणिक टूर नहीं होने से सिलेबस संबंधित पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है. टूर से कुछ प्वाइंट मिलता है.

विभाग अपने स्तर से कराता है टूर

साइंस संकाय के पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों ने कहा कि छात्रों के लिए शैक्षणिक टूर जरूरी है. विभाग अपने स्तर से छात्रों को स्थानीय लेवल पर शैक्षणिक टूर कराता है. विवि से टूर संबंधित राशि दी जाती है, तो समुद्री जीव-जंतु के बारे में जानकारी के लिए छात्रों को भेजा जायेगा. दूसरी तरफ पीजी हिंदी विभाग के हेड प्रो योगेंद्र ने कहा कि एजुकेशनल टूर छात्रों के लिए जरूरी है. लेकिन विवि से कुछ सालों से इस मद में विभागों को राशि नहीं दी गयी है. कुछ माह पहले विभाग के शिक्षक व छात्रों ने राशि मिलकर एजुकेशनल टूर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें