Patna: राजधानी पटना के सत्यदेव हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलाजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने 66 साल की एक महिला की जान बचा ली. जानकारी के मुताबिक महिला अपर ट्रैक्ट यूरोथेलियल कार्सिनोमा (यूटीयूसी) से जूझ रही थी. मनौली, जीना, रोहतास की रहने वाली यदावती देवी (बदला हुआ नाम) को पेशाब में दर्द के साथ खून आता था. वह पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित सत्यदेव हॉस्पिटल पहुंची. प्रारंभिक जांच में महिला की बाईं किडनी से निकलने वाले पाइप में ट्यूमर दिखा. इसके बाद मध्य मूत्रवाहिनी के ऊपरी पथ में यूरोटेलियल कार्सिनोमा का पता चला.
ऑपरेशन करके बचाई गई महिला की जान
बीमारी का पता चलते ही सत्यदेव सुपर स्पेशिलियटी हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया. रेडिकल नेफ्रोयूरेटेरक्टोमी के जरिए कैंसर वाले हिस्से को निकाल दिया गया, जिसमें किडनी, यूरेटर और ब्लाडर कफ शामिल रहा. अब महिला बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
समय रहते डाक्टर से मिले: डॉ. कुमार राजेश रंजन
डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि अपर ट्रैक्ट यूरोथेलियल कार्सिनोमा (यूटीयूसी) एक प्रकार का कैंसर है जो मूत्रवाहिनी (वह नली जो गुर्दे से मूत्राशय तक मूत्र ले जाती है) में होता है. यह कैंसर गुर्दे की परत या मूत्रवाहिनी की परत में शुरू होता है, जिसे यूरोथेलियम कहा जाता है. इसका इलाज पूर्णतया संभव है. इसके लक्षण के पता चलते ही डाक्टर से संपर्क करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में इस महीने से शुरू होगी हवाई सेवा, बिहार को मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

