9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 141, सीवान और नालंदा में सबसे अधिक मिले है कोरोना पॉजिटिव

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले सामने आए है, इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढकर 141 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना में आठ, नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले आए हैं.

पटना. बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले सामने आए है, इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना में आठ, नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि पटना में सामने आए आठ मामलों में छह पुरुष तथा दो महिलाएं हैं. पटना में कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आए हैं, उनके संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही चार पॉजिटिव केस नौगछिया भागलपुर में पाये गये हैं. इसमें से एक स्वास्थ्य कर्मी है, जबकि दूसरा महाराष्ट्र से लौटा है. बिहारशरीफ में भी बुधवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है

बता दें कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 16 जिलों में कोविड-19 के मामले प्रकाश में आए हैं. सीवान और नालंदा में सबसे अधिक 29-29 मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना मुंगेर में 27, पटना में 16, बेगूसराय में नौ, बक्सर में आठ, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर, रोहतास एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं.

ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में एक महीने पूर्व 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था. बिहार में अब तक 12978 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 42 मरीज ठीक भी हुए हैं.

पटना के खाजपुरा में एक ही दिन मिले छह मरीज

स्वास्थ्य विभाग की दूसरी रिपोर्ट के अनुसार 5 और नए कोरोना पीड़ित की पहचान की गयी. इनमें तीन पटना के खाजपुरा, एक जगदेवपथ और एक सलीमपुर का निवासी है. ये सभी पुरुष है. खाजपुरा के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उम्र 28, 32 और 45 साल है. जबकि जगदेवपथ निवासी की उम्र 42 और सालिमपुर निवासी 35 साल का है. इसके साथ ही पटना के खाजपुरा इलाके में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बिहार में पीड़ितों की संख्या बढ़कर अब 136 हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें