Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर से गर्मी और लू का कहर शुरू हो गया है. अररिया और कटिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से क्रमश: 5.6 और 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. अगले चार दिनों में उच्चतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पारा बढ़ सकता है. प्रदेश में सर्वाधिक उच्चतम तापमान औरंगाबाद और नालंदा में 41.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
16 जिलों में 40 डिग्री तापमान
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 16 जिलों मसलन औरंगाबाद, नालंदा, भोजपुर, गया, शेखपुरा, पटना, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, नवादा, जमुई, सीतामढ़ी, अररिया, कटिहार और पूर्वी चंपारण में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
सामान्य से छह डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया तापमान
प्रदेश में उच्चतम तापमान सामान्य से औसतन दो से छह डिग्री तक दर्ज किया गया है. रात का पारा भी सामान्य से अधिक चल रहा है. फिलहाल पूरे राज्य में तापमान में अगले पांच दिनों तक लगातार इजाफा होने का पूर्वानुमान है. दीर्घ कालीन मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि जून माह में गर्मी सामान्य से अधिक पड़ेगी. जानकारी के मुताबिक बिहार में मानसून 12 जून तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि इसका अभी नवीनतम अपडेट मौसम विभाग ने जारी नहीं किया है.
पटना में सामान्य से तीन डिग्री अधिक 41.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
वहीं मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है. बढ़े हुए तापमान और तेज धूप के कारण मंगलवार को दोपहर में शहर की सड़के आम दिनों की अपेक्षा खाली दिखी. धूप के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे.
बढ़ेगा तापमान
भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक 31 मई को पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. एक जून को भी इतना ही तापमान रहने का अनुमान है.