24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपमान पर तुषार से तेजस्वी ने मांगी माफी और फिर वोट जोड़ने पैसा मांगने पर आयोग पर निकाली भड़ास

Bihar Politics: मोतिहारी में भाजपा नेता द्वारा तुषार गांधी के अपमान पर तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों की ओर से माफी मांगी. वहीं, मतदाता सूची पुनरीक्षण में रिश्वतखोरी पर उन्होंने चुनाव आयोग और सरकार को घेरा, कहा– वोट जोड़ने के लिए भी अब 40 रुपये रिश्वत ली जा रही है.

Bihar News: मोतिहारी में भाजपा नेता बताये जा रहे विनय साह की तरफ से महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का बिहार को धरती पर अपमान करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में बिहारवासियों की ओर से माफी मांगी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों एवं दर्शन का अनुयायी होने, देश की आजादी में उनके योगदान, समर्पण, त्याग व बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए, मैं समस्त बिहारवासियों की ओर से तुषार गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. आशा है वो हमें माफ कर देंगे. 

चुनाव पुनरीक्षण पर क्या कहा ? 

इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म भूमि मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान हाल ही में उनके परपोते तुषार गांधी के साथ स्वयं को प्रधानमंत्री की जाति का बताने वाले एक भाजपाई नेता ने अपमान किया था. गांधी के परपाेते के साथ ऐसा व्यवहार खेदजनक है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण के दौरान रिश्वत मांगने का मामला खुलासा होने के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि ”अब बिहार में आपका वोट जोड़ने के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है. एक वोट जोड़ने का 40 रुपये.

Also read: अख्तरुल ईमान ने दिया बड़ा बयान, बोले- AIMIM को BJP की बी-टीम कहने वालों से सावधान 

तेजस्वी ने क्या कहा ? 

कटाक्ष किया है कि राज्य की सरकार में इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है कि बिना 500 रुपये के लिए तो अधिकारी/कर्मचारी आपका प्रणाम भी स्वीकार नहीं करेंगे, काम तो भूल ही जाएं. मैंने प्रथम दिन ही कहा था कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में मांगे गए दस्तावेज बहुत कम लोगों के पास है. अगर सरकारी कार्यालय जायेंगे तो बिना रिश्वत लिए अधिकारी आवास, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनायेंगे ही नहीं. चुनाव आयोग ने मखौल बना दिया है. बीएलओ भी जानते हैं कि चुनाव आयोग ने किनका नाम काटना है. यह पूर्व निर्धारित है. बाकी सब सब चुनाव आयोग दिखावा कर रहा है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel