Bihar News: मोतिहारी में भाजपा नेता बताये जा रहे विनय साह की तरफ से महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का बिहार को धरती पर अपमान करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में बिहारवासियों की ओर से माफी मांगी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों एवं दर्शन का अनुयायी होने, देश की आजादी में उनके योगदान, समर्पण, त्याग व बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए, मैं समस्त बिहारवासियों की ओर से तुषार गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. आशा है वो हमें माफ कर देंगे.
चुनाव पुनरीक्षण पर क्या कहा ?
इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म भूमि मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान हाल ही में उनके परपोते तुषार गांधी के साथ स्वयं को प्रधानमंत्री की जाति का बताने वाले एक भाजपाई नेता ने अपमान किया था. गांधी के परपाेते के साथ ऐसा व्यवहार खेदजनक है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण के दौरान रिश्वत मांगने का मामला खुलासा होने के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि ”अब बिहार में आपका वोट जोड़ने के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है. एक वोट जोड़ने का 40 रुपये.
Also read: अख्तरुल ईमान ने दिया बड़ा बयान, बोले- AIMIM को BJP की बी-टीम कहने वालों से सावधान
तेजस्वी ने क्या कहा ?
कटाक्ष किया है कि राज्य की सरकार में इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है कि बिना 500 रुपये के लिए तो अधिकारी/कर्मचारी आपका प्रणाम भी स्वीकार नहीं करेंगे, काम तो भूल ही जाएं. मैंने प्रथम दिन ही कहा था कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में मांगे गए दस्तावेज बहुत कम लोगों के पास है. अगर सरकारी कार्यालय जायेंगे तो बिना रिश्वत लिए अधिकारी आवास, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनायेंगे ही नहीं. चुनाव आयोग ने मखौल बना दिया है. बीएलओ भी जानते हैं कि चुनाव आयोग ने किनका नाम काटना है. यह पूर्व निर्धारित है. बाकी सब सब चुनाव आयोग दिखावा कर रहा है.