बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने पुत्री को जन्म दिया है. एकतरफ जहां सनातन धर्म के अनुयायी चैत नवरात्रा में मां दुर्गा की अराधना में लीन हैं और चैती छठ की पहली अर्ध्य की तैयारी में लगे हैं वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर में बिटिया के आगमन को लेकर उत्सव का माहौल है. नन्ही परी के बड़े पापा तेजप्रताप यादव व उनकी बहनों ने भी ट्वीट के जरिए खुशी जाहिर की है.
तेज प्रताप यादव का ट्वीट
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भतीजी के आगमन पर बेहद खुश हैं. अपनी खुशी उन्होंने ट्वीट के जरिए जाहिर की. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि 'नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है.....अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी...मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई.'
क्या है ट्वीट का संदेश
दरअसल, तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के कई सदस्य इन दिनों जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले की जांच शुरू हुई तो लालू परिवार के भी सदस्यों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस बीच लालू परिवार के लिए सबसे खुशी का पल जो सामने आया है वो तेजस्वी-राजश्री को संतान सुख प्राप्ति का है. इसी संदर्भ से जोड़कर तेजप्रताप यादव का ये ट्वीट देखा जा रहा है.
बुआ बनीं रोहिणी
इधर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी बुआ बनने के बाद की खुशी जाहिर की है. रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं और हाल में ही अपने पिता लालू यादव को उन्होंने अपनी एक किडनी डोनेट की है. रोहिणी यादव ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई. शायराना अंदाज में लिखा कि - भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏
रोहिणी का ट्वीट
रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा..
मन सुख के सागर में गोते भरे
पापा बनने की खुशी में
भाई तेजस्वी के चेहरे
पे ऐसी खुशियां झलके..
................
बनकर नन्हीं सी परी
मेरे घर मेहमान आई है
खुशियों की संग सौगात लाई है
दादा-दादी बनने की खुशी में
मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है..
सम्राट चौधरी ने दी बधाई
वहीं सियासी दलों की ओर से भी तेजस्वी यादव को बधाई संदेश आ रहे हैं. बिहार में मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम को पिता बनने पर बधाई दी है. सम्राट चौधरी को बिहार में भाजपा ने हाल में ही कमान सौंपी है.
Published By: Thakur Shaktilochan