23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: महज 27 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बन गए थे तेज प्रताप, 2025 में इस सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पहली बार 2015 में विधानसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद वह नीतीश सरकार में महज 27 साल की उम्र में मंत्री बन गए थे. उस वक्त उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया.

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेजस्वी यादव महज 27 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बन गए थे. इतना ही नहीं बिहार में 2015 के बाद से जब भी आरजेडी सत्ता में आई है वह हमेशा मंत्री बने हैं. 

2015 में पहली बार बने थे मंत्री 

बता दें कि तेज प्रताप यादव पहली बार 2015 में वैशाली के महुआ सीट से विधायक बने थे. यहां से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराया था. इसके बाद नवंबर 2015 से जुलाई 2017 तक वह नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहे.  इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने उनकी सीट बदली दी और उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ाया तेज प्रताप यहां से भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे और जब 26 जुलाई 2017 को नीतीश कुमार ने राजद को छोड़कर एनडीए के साथ दोबारा सरकार का गठन किया तो इस बार तेज प्रताप यादव को पर्यावरण व वन एवं जलवायु परिवर्तन का प्रभार दिया गया.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

2025 में फिर से महुआ से चुनाव लड़ना चाहते थे तेज प्रताप

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से अपनी पुरानी सीट महुआ से चुनाव लड़ेंगे. उनके इस ऐलान के बाद से इस सीट पर राजद के विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे. हालांकि अब जब राजद प्रमुख ने ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया है तो देखना होगा की वह इस बार कहां से चुनाव लड़ते हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार ने दी थी Y कैटेगरी की सुरक्षा 

बता दें कि तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने साल 2017 में Y कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया था. इसके बाद 2022 में तेज प्रताप ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी. बता दें कि 2017 में जब केंद्र सरकार ने लालू यादव की सुरक्षा मे कटौती की तो तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री मोदी को खाल उधेड़ने की धमकी दी थी. इसके बाद लालू यादव ने अपने बेटे का बचाव किया था.

इसे भी पढें: Tej Pratap Yadav Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं तेज प्रताप, कलेक्शन में हैं लाखों की बाइक और करोड़ों की कार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से शुरू करके राजस्थान पत्रिका से होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel