32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में फिर मिले स्वाइन फ्लू और इन्फलुएंजा के मरीज, युवक और महिला पाए गए संक्रमित

बिहार में स्वाइन फ्लू और इन्फलुएंजा के मरीज लगातार मिल रहे हैं. पटना में चार सैंपलों की जांच की गयी तो दो मरीज संक्रमित मिले जिनमें एक युवक स्वाइन फ्लू तो दूसरी संक्रमित एक महिला निकली जो इन्फ्लूएंजा की मरीज है.

बिहार में स्वाइन फ्लू और इन्फलुएंजा के मरीज मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. फिर से पटना में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनमें एक मरीज स्वाइन फ्लू (एच1एन1) और एक मरीज एच3एन2 इन्फलुएंजा संक्रमण से ग्रसित है. दोनों के जांच सैंपल आने के बाद पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना के मामले भी बिहार में आ रहे हैं. इस समय संक्रमण की रफ्तार धीमी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

युवक व महिला संक्रमित

पटना के अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में सोमवार को चार सैंपलों की जांच करवाई गयी. इन संदिग्ध मरीजों की जब जांच रिपोर्ट आई तो इनमें दो मरीज संक्रमित पाए गए. शहर के एक 21 वर्षीय युवक स्वाइन फ्लू (एच1एन1) और एक 24 वर्षीया महिला एच3एन2 इन्फलुएंजा पॉजिटिव पायी गयी है. यह महिला संपतचक की रहने वाली है.

Also Read: PHOTOS: चैती छठ 2023 संपन्न, पटना की सड़कों से लेकर घाट तक की देखें खास तस्वीरें..
चार में दो सैंपल पॉजिटिव

संस्थान के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि जांच के लिए चार सैंपल में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इधर राहत की बात रही कि पटना में सोमवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोविड से जुड़ी तैयारी की समीक्षा भी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ कोविड की तैयारी की समीक्षा की.

कोरोना के भी मामले बढ़े

गौरतलब है कि बिहार में तीन संक्रमणों ने दस्तक एकसाथ दी है. कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. फिलहाल हालात गंभीर नहीं हैं लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.पिछले दिनों पटना में जब 400 से अधिक सैंपलों की जांच की गयी तो पांच मरीज कोरोना से संक्रमित मिले. इससे पहले भी कोविड मरीज हाल में मिल चुके हैं. ये मरीज पटना के अस्पतालों में जांच कराए और संक्रमित पाए गए. सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर डॉक्टर ने बताई जो राहत देने वाली खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें