23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 जनवरी को पटना में 21 हजार दीपों से बनेगा स्वास्तिक, श्रीराम के पताके और रंगीन लाइट से सजेंगे बाजार

पटना के खेतान सुपर मार्केट कॉम्प्लेक्स में 22 जनवरी को लगभग 21 हजार दीपक से स्वास्तिक का प्रतीक बनाया जाएगा. इसके साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट परिसर को जय श्री राम के पताके से सजाया जाएगा.

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित भव्य और अलौकिक राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इसे लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारी हो रही हैं. साथ ही समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपने घर में 22 जनवरी को दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की है. राजधानी पटना में भी इस दिन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पटना के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट सजेंगे, लाखों की संख्या में मिट्टी के दीपक जला कर दीपोत्सव मनायी जाएगी. साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट परिसर को जय श्री राम के पताके से सजाया जाएगा. इस आयोजन को लेकर शहर के कारोबारी संगठन लगातार बैठक कर रहे हैं और दीपोत्सव मनाने की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं.

21 हजार दीपक से बनेगा स्वास्तिक

राजधानी के सबसे व्यस्त बाजार में से एक खेतान सुपर मार्केट है. इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में 22 जनवरी को लगभग 21 हजार दीपक से स्वास्तिक का प्रतीक बनाया जायेगा. खेतान सुपर मार्केट ऑनर एसोसिएशन के महासचिव रणजीत सिंह ने इस संबंध में बताया कि मार्केट परिसर को जय श्री राम के पताके और रंगीन लाइटों से सजाया जायेगा और स्वास्तिक का प्रतीक बनाया जायेगा. इस दीपोत्सव के बाद दुकानदारों के बीच लड्डू का वितरण भी किया जायेगा.

बांकरगंज इलाके के सभी दुकानों में जलेंगे 21 और 51 दीपक

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 22 जनवरी से पहले पूरे बांकरगंज और आसपास के मार्केट को जय श्रीराम के पताके से सजाया- संवारा जाएगा. सभी दुकानों के आगे 21 और 51 दीपक जलायेंगे. साथ ही मिठाइयों का वितरण किया जाएगा.

प्रतिष्ठा समारोह को पटना में दिवाली की तरह मनाया जाएगा

बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को पटना में दिवाली की तरह मनाया जाएगा. इसके लिए संघ के सभी सदस्यों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर और प्रतिष्ठान को मिट्टी के दीपक से रौशन करने को कहा गया है. साथ ही हर प्रतिष्ठान को दीपावली के तरह फूलों और रंगीन बल्ब से सजाया जाएगा. लगभग एक लाख दीपक जलाए जाएंगे.

रंगीन बल्बों से रौशन होंगी दुकाने

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (पटना) के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जनवरी को शो रूम और दुकानों को रंगीन बल्बों से रौशन किया जायेगा. साथ ही हर शाे रूम के आगे 51 और 101 दीपक घी से जलाये जाएंगे और राम कैलेंडर का वितरण ग्राहकों के बीच किया जायेगा.

आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट जलाएगा 2001 दीप

आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 2001 दीपक विभिन्न स्थानों पर सदस्यों की ओर से जलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर लॉकेट, राम, सीता -राम फोटो का वितरण करेंगे.

जय श्री राम लिखित थैला का होगा वितरण

लघु उद्योग भारती ने भी अपने सदस्यों को प्रतिष्ठान परिसर में दीपक जलाने का आग्रह किया है. लघु उद्योग भारती के महामंत्री ने बताया कि लगभग एक लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है. साथ ही लोगों के बीच जय श्री राम लिखित थैला का भी वितरण किया जायेगा.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलायेगी भाजपा

बिहार भाजपा भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरदार तैयारी में लगी हुई है. संगठन के सभी मोर्चों को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने टास्क दिया है. उन्होंने संगठन के युवा, महिला, ओबीसी व किसान सहित अन्य मोर्चों को 14 से 22 जनवरी तक बिहार के सभी 45 हजार गांवों के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करें और सुनिश्चित करें कि सभी घरों में दीपक जले.

श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से अवगत कराने की मिली जिम्मेदारी

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि महिला मोर्चा की महिलाएं देवी मंदिरों व ओबीसी मोर्चा के सदस्य वाल्मीकि मंदिरों की सफाई अपने जिम्मे लें. इसमें जन सहयोग लें, अधिक- से -अधिक लोगों को जोड़ें. बिहार वासियों को अयोध्या में निर्मित नव्य-भव्य श्रीराम मंदिर और वहां श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही जन-जन के आराध्य श्रीराम के शौर्य और व्यक्तित्व से अवगत कराएं.

Also Read: RJD विधायक का विवादित बयान, कहा- ‘अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा सकती है बीजेपी’
Also Read: Ram Mandir: राम के दर्शन के लिए लोग उत्साहित, बिहार से अयोध्या को जाने वाली कई ट्रेनें फुल, बुक हो रहा टिकट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel