24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

RJD सांसद ने प्रशांत किशोर को बताया दिल्ली का…, बोले- अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ेंगे तेजस्वी 

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता सुरेंद्र यादव ने प्रशांत किशोर को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है.

बिहार की बेलागंज सीट से सांसद और राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता सुरेंद्र यादव ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है. यादव मंगलवार देर शाम जहानाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने 15 जनवरी को होने वाली तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी की लड़ाई कोई लड़ेगा तो वो विद्यार्थी लड़ेगा और वो विद्यार्थी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं. 

दिल्ली के…हैं प्रशांत: सुरेंद्र 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरेंद्र यादव ने कहा कि अगर विद्यार्थी की लड़ाई कोई लड़ेगा तो वो विद्यार्थी लड़ेगा और वो विद्यार्थी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं. प्रशांत किशोर दिल्ली सरकार के… हैं. साफ-साफ बात एक लाइन में कोई नहीं बोलेगा. …से बिहार की राजनीति नहीं होगी.

बिहार के युवा पूरी तरह तेजस्वी प्रसाद के साथ 

सुरेंद्र यादव ने कहा कि बिहार के युवा पूरी तरह तेजस्वी प्रसाद के साथ खड़े हैं. जिस तरह अपने 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी प्रसाद ने नौकरियों की सौगात यहां के युवाओं को दी यह जीवंत प्रमाण है. तेजस्वी की लोकप्रियता से केंद्र सरकार डर गई है. ऐसे में प्रशांत किशोर जैसे लोगों को उतारकर यहां की जनता को गुमराह करना चाह रही है, लेकिन यह संभव नहीं है.

यात्रा के नाम पर बर्बाद किए जा रहे पैसे

सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर भी हमला बोला. कहा कि यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं जिससे बिहार का भला होने वाला नहीं है. यदि इसी पैसे से यहां उद्योग-धंधे खोले जाते तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता था.

इसे भी पढ़ें: Video: प्रशांत किशोर की हालत चिंताजनक, BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर मुख्य सचिव से मिलकर बोले मनोज भारती

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub