निर्मली. किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी टोल प्लाजा के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या 01 निवासी कारी कामत उर्फ श्रीप्रसाद कामत के 27 वर्षीय इकलौता पुत्र राजाबाबू कामत उर्फ लालू कामत के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लालू कामत किसी कार्य से कोसी टोल प्लाजा के आसपास मौजूद था. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. लालू कामत परिवार के कमाऊ सदस्य बताया जा रहा है, जिनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मृतक के घर पहुंचकर नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, स्थानीय संतोष गराय, विकास पंजियार सहित कई लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया. हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. साथ ही, घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

