निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को टीकाकरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार एवं गावी के जिला समन्वयक मो निषाद अहमद ने संयुक्त रूप से की. कार्यशाला में सीडीपीओ रंजना कुमारी, प्रखंड के क्षेत्र के पंचायत मुखिया, वार्ड पार्षद के पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुलदीप कुमार, आशा मैनेजर पंकज कुमार, गावी के प्रखंड समन्वयक अरुण कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे. हेल्थ मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जानलेवा बीमारियों से बचाव, टीकाकरण को अधिक प्रभावशाली बनाने के उपाय तथा पंचायत प्रतिनिधियों की टीकाकरण अभियान में सक्रिय भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा की गई. कार्यशाला का उद्देश्य टीकाकरण कवरेज बढ़ाना एवं समुदाय स्तर पर जागरूकता को मजबूत करना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

