10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीआईपी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन मजबूती पर विचार विर्मश

सम्मेलन के दौरान चुनावी रणनीति, बूथ कमेटी की मजबूती तथा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को गति देने पर विस्तार से चर्चा की गई

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर स्थित वीआईपी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष विजेंद्र मुखिया सहित पार्टी के कई नेताओं के अलावे छातापुर व बसंतपुर प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान चुनावी रणनीति, बूथ कमेटी की मजबूती तथा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को गति देने पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं टोला व बस्तियों तक पहुंचकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराने का संकल्प दिलाया गया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर यह बताना होगा कि पूर्व मंत्री और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी वह नेता हैं जो समाज के हर तबके को समान अवसर और अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. मतदाताओं के बीच जाकर पार्टी की नीति और विचारों से अवगत कराने की जरूरत है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि छातापुर की जनता इस बार परिवर्तन के लिए तैयार है. यही मौका है वीआईपी के नेतृत्व में हम सब मिलकर भाजपा को छातापुर से उखाड़ फेंकेंगे. जिलाध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने भी जन जन से जुडकर छातापुर में राजनीति की नई दिशा तय करने तथा स्थानीय व सशक्त जनप्रतिनिधित्व को स्थापित करने का आह्वान किया. सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष उमेश सहनी, छातापुर प्रखंड अध्यक्ष शंभु मुखिया, बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय मुखिया, विधानसभा प्रभारी राजकुमार मुखिया, प्रवक्ता विकास कुमार, पंचायत अध्यक्ष बादल झा, गौरव झा, हरी मिश्रा, सदानंद मंडल, सूरज कुमार, अंगद सहनी, चांदनी सरदार, कोमल दीक्षित, बबिता, महानंद सहनी, छातापुर प्रखंड संयोजक मोनू मिश्रा, वर्षा पांडे, बबिता कुमारी मुख्य रूप से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel