– 83.45 प्रतिशत महिला व 62.58 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने डाले वोट – मतदान को लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में देखा गया खासा उत्साह दीपक कुमार, त्रिवेणीगंज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने मतदान में इतिहास रच दिया है. नप क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को हुए शांतिपूर्ण मतदान में महिला मतदाताओं ने उत्साह और जिम्मेदारी का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए पुरुष मतदाताओं से 21 प्रतिशत अधिक वोट डाले. इस बार विधानसभा क्षेत्र में कुल 72.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 83.45 प्रतिशत, पुरुषों की 62.58 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की 50 प्रतिशत रही. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 4 हजार 140 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1 लाख 58 हजार 399 पुरुष, 1 लाख 45 हजार 739 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 99 हजार 127 पुरुष, 1 लाख 21 हजार 614 महिला और एक ट्रांसजेंडर मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बताया कि इस बार महिला मतदाताओं ने मतदान में सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जहां मतदान प्रतिशत 64.3 प्रतिशत था, वहीं इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 72.42 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह ना सिर्फ त्रिवेणीगंज विधानसभा के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. वहीं महिला मतदाताओं के बढ़े हुए मतदान प्रतिशत ने राजनीतिक दलों के समीकरणों को भी नई दिशा दे दी है. क्षेत्र के राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह महिला जागरूकता और आत्मनिर्भरता का परिणाम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका समूह और आरक्षण व्यवस्था ने महिलाओं को राजनीतिक रूप से सजग और आत्मविश्वासी बनाया है. नगर परिषद समेत ग्रामीण क्षेत्र के महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें नजर आईं. कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही तो दोपहर के बाद पुरुष मतदाताओं की तुलना में मतदान का अंतर काफी बढ़ गया था. स्थानीय प्रशासन ने भी महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महिला-संचालित बूथों की व्यवस्था की थी. इन बूथों पर सुरक्षा से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं थी. इससे महिला मतदाताओं में आत्मविश्वास और बढ़ा. मतदान संपन्न होने के बाद अब क्षेत्र में परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन एक बात तय है इस बार त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं ने ना केवल लोकतंत्र के पर्व में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, बल्कि एक नई मिसाल कायम की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

