छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत स्थित कोशी प्रगति जीविका ग्राम संगठन एवं मुख्यालय पंचायत स्थित रौशनी जीविका ग्राम संगठन में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रमाकांत मंडल के नेतृत्व में आयोजित महिला संवाद के दो घंटे के कार्यक्रम में जीविका दीदी एवं अन्य महिलाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया. दोनों ही जगह एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुई महिलाओं से उसका फीडबैक लिया गया. कार्यक्रम के दौरान दोनों ही जगह महिलाओं के बीच उमंग व उत्साह का माहौल बना रहा. कार्यक्रम को लेकर बीपीएम श्री मंडल ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से उसे आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की गई है. योजनाओं का लाभ मिलने से उनके परिवार में आई समृद्धि व आत्मनिर्भरता को लेकर उनके अनुभवों को सुना गया. साथ ही महिलाएं और किस प्रकार की अपेक्षा सरकार से रखती हैं, संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि बदलाव की आवश्यकता है तो इसकी भी जानकारी ली गई. सरकार की योजनाओं में महिला की महत्वाकांक्षा को समाहित कर नीति निर्धारण करना महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. रौशनी जीविका ग्राम संगठन छातापुर में बीपीएम के अलावे सामुदायिक समन्वयक प्रिंस कुमार मेहता, मंजु कुमारी, सीएलएफ लेखापाल रूपक कुमार, जीविका मित्र रेखा कुमारी, बैंक मित्र काजल कुमारी, लेखापाल रामधारी राम के अलावे अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे. वहीं कोशी प्रगति जीविका महिला ग्राम संगठन राजेश्वरी पश्चिमी में सामुदायिक समन्वयक खुशबू कुमारी, संतोष कुमार, लेखापाल बिनोद कुमार, कार्यपालक सहायक ओमप्रकाश कुमार, बी के ललन कुमार, ममता कुमारी, जेआरपी नरेश कुमार, जीविका मित्र चंद्रकला देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

