राघोपुर. थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 में एनएच 106 पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार फिंगलास पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी राज कुमार मंडल की पत्नी सुनीता देवी अपने घर के पास ही एनएच 106 सड़क को पार कर रही थी. इसी क्रम में सिमराही की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दिया. जिसके कारण वो घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. घटना के बाद बाइक सवार वहां से भाग निकला. मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है