31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, बाल-बाल बचे पति

थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ चौक से लगभग 500 मीटर पश्चिम बायसी-बलुआ मुख्य सड़क पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आनेसे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबिक पति बाल-बाल बच गये. मृतका की पहचान गुरधारिया वार्ड संख्या 01 निवासी परमेश्वर शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी पानो देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पानो देवी अपने पति परमेश्वर शर्मा के साथ बलुआ स्थित एसबीआई बैंक में बीमा कार्य के लिए आयी थी. बीमा नहीं हो पाने के कारण दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बांस लदे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पानो देवी सड़क पर गिर पड़ी, और ट्रक का चक्का सते कुचलते हुए निकल गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार घटना की जानकारी मिलते ही बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. पानो देवी की असमय मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel