सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड 07 में सोमवार को बिजली करेंट से प्रमोद मेहता की 35 वर्षीया पत्नी अनीता देवी झुलस गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनीता देवी स्नान करने के बाद नंगे हाथ से अपने घर के लगे बिजली बल्ब को बंद करने के लिए बिजली के स्विच को जैसे ही दबाया कि बिजली करेंट लगने से जमीन पर गिर गयी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. डॉ मोहसिन राजा ने घायल महिला का इलाज किया. चिकित्सक ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

