निर्मली. नगर पंचायत निर्मली में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने देखते ही देखते पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. लगातार हो रही बारिश के चलते मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण सड़कें कीचड़मय हो गईं, और जगह-जगह पानी भराव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चे, स्कूल जाने वाले छात्र, और ऑफिस-कर्मी जलजमाव के बीच किसी तरह रास्ता पार करते नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में निर्मली नगर की यही स्थिति हो जाती है, लेकिन अब तक जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है. नगर के मेन रोड, बाजार क्षेत्र, रेलवे स्टेशन रोड एवं गांधी चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर भी जलजमाव की गंभीर स्थिति बनी रही. संजय कुमार का कहना है, हर साल नगर परिषद सफाई और जलनिकासी को लेकर दावा करती है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात निकलता है. जल जमाव के बाद नगर पंचायत द्वारा पंपिंग सेट लगाकर जलनिकासी की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज बारिश के कारण हालात पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि बारिश थमने के बाद जलनिकासी कार्य तेज़ी से कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

