सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बरूआरी पंचायत में नल-जल योजना की लचर व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के कई वार्डों का दौरा कर जल आपूर्ति की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. श्री झा ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 08 और 09 में पेयजल संकट गंभीर बना हुआ है. लोगों को न तो नियमित जलापूर्ति मिल रही है, और जो पानी आपूर्ति हो भी रही है, उसकी गुणवत्ता अत्यंत खराब है. उन्होंने कहा, यह सिर्फ पानी का मुद्दा नहीं है, बल्कि जनता के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा एक गंभीर सवाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है