13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 जुलाई को मनायी जायेगी व्यास जयंती, लोक देवता भीम केवट की लगायी जायेगी प्रतिमा

समारोह का उद्घाटन समाजवादी नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगनी लाल मंडल करेंगे.

– पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल करेंगे समारोह का उद्घाटन सुपौल आगामी 20 जुलाई को शहर के रिसोर्ट में महर्षि वेदव्यास जयंती और लोक देवता भीम केवट राज्यारोहण समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर लोकदेव भीम केवट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और व्यास ध्वज फहराकर एक रथ यात्रा निकाली जायेगी. समारोह का उद्घाटन समाजवादी नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगनी लाल मंडल करेंगे. कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की अध्यक्ष प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर, भेलाही में एक बैठक हुई. बैठक में महर्षि वेदव्यास आश्रम की स्थापना पटना में करने तथा लोक देवता भीम केवट की भव्य प्रतिमा सुपौल में लगाने का निर्णय लिया गया. समारोह के संयोजक प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि पूरे बिहार से अत्यंत पिछड़ा समाज के लोग इस समारोह में भाग लेंगे. वे कर्पूरी आरक्षण फार्मूला में हो रही हेरा-फेरी पर सरकार और विपक्ष का ध्यान आकर्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर द्वारा शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित 82 जातियों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था, जिसे बाद की सरकारों ने बिना आरक्षण प्रतिशत बढ़ाए 130 जातियों तक बढ़ा दिया. इसमें कुछ संपन्न जातियों को भी शामिल कर दिया गया, जिससे मूल अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण से वंचित हो रहा है. सेवानिवृत्त प्राचार्य सीताराम मंडल ने कहा कि वर्तमान में घोषित मूल अति पिछड़ा वर्ग की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. पंचायत चुनावों और सरकारी नौकरियों में इस वर्ग का प्रतिनिधित्व लगातार घट रहा है. मौके पर दुर्गा प्रसाद भारती, सुनील कुमार मंडल, हरिमोहन विश्वास, अशोक कुमार मंडल, जगदीश कामत, शिवशंकर कामत, सत्यनारायण कामत, अजय कुमार मंडल, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद मंडल, वीरेंद्र मंडल, भरत कामत, लक्ष्मी कामत, अनंत कामत, मोहन कामत, शंकर मुखिया, छेदनी देवी और फुदनी देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो श्याम सुंदर मंडल ने किया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel