-लोगों ने लिया मतदान का संकल्प वीरपुर. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत बसंतपुर प्रखंड में एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की सहभागिता रही. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें यह समझाना था कि लोकतंत्र में हर एक वोट का कितना महत्व है. अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने-अपने मतदान केंद्र पर अवश्य पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. चौपाल में वक्ताओं ने कहा कि मतदान न सिर्फ एक अधिकार है, बल्कि यह नागरिकों का कर्तव्य भी है. उन्होंने बताया कि अधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है और इससे स्थानीय विकास की दिशा तय होती है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष, निर्भीक और 100 प्रतिशत मतदान का संदेश दिया व विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार, पड़ोसियों एवं मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. रात्रि चौपाल के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा मतदान जागरूकता गीत एवं नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल रहा. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने कहा कि स्वीप अभियान का उद्देश्य सिर्फ मतदान दिवस पर नहीं, बल्कि हर नागरिक के मन में मतदान की जिम्मेदारी का भाव जगाना है. बसंतपुर की यह चौपाल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिसने ग्रामीणों में लोकतंत्र के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

