26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी, एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया निरीक्षण

यह कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है

सुपौल. 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कार्य तेजी से जारी है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सुपौल एवं मरौना प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांवों में कार्यरत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ बैठक कर एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण, प्राप्ति तथा अपलोड की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि यह कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि वे बीएलओ से एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और भरकर वापस उन्हें दे सकते हैं, लेकिन इससे भी आसान तरीका भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (voters.eci.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. उन्होंने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति साधारण मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे यह प्रक्रिया स्वयं पूरी कर सकता है, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती है. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर मतदाता सीधे फॉर्म भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपना प्रपत्र स्वयं भरने की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि इससे गलती की संभावना कम होती है और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और संतोषजनक बनती है. एसडीएम ने सुदूर गांवों, नदी पार एवं तटबंध के अंदर बसे इलाकों के मतदाताओं से भी अपील की कि वे ऑनलाइन माध्यम से सुविधा का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि यह सेवा शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भी पूरी तरह सुलभ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub