7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसागढ़ी उत्तर पंचायत में घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, अधिकारियों से की शिकायत

सरकार के ही नुमाइंदे योजना कार्यान्वयन में पर लूट मचा रखे हैं

जदिया. एक तरफ बिहार सरकार आम लोगों के सुविधा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सड़क निर्माण करवा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार के ही नुमाइंदे योजना कार्यान्वयन में पर लूट मचा रखी है. त्रिवेणीगंज प्रखंड के परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीसीसी ढलाई होना है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा की जा रही पीसीसी ढलाई में घटिया सामग्री का उपयोग की जा रही है. सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को संवेदक व ग्रामीण कार्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण मो जियाउल, मो उस्मान, मो मजीद, मो खुर्शीद, मो शमशाद, मो मुस्तकीम, मो अशफाक, मो नोशाद, मो तबरेज, मो परवेज, मो इरशाद, मो जफर, मो सादिर आदि लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में काले पत्थर की जगह सफेद घटिया किस्म का पत्थर, मिट्टी मिश्रित बालू एवं घटिया सीमेंट का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. हद तो तब हो गयी जब शनिवार को बारिश में ही संवेदक कार्य का शुभारंभ करवा दिया. कार्यस्थल पर निर्माण एजेंसी द्वारा बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है. आम लोगों कि बात तो दूर यहां के पंचायत के प्रतिनिधि को भी नहीं मालूम यह सड़क कहां से लेकर कहां तक ढलाई होगी. वहीं कितनी राशि से यह सड़क बन रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में संवेदक के मुंशी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसका ग्रामीणों ने रोषपूर्ण विरोध किया. जिसपर पंचायत के प्रतिनिधियों ने कार्य स्थल पर जाकर विभाग के एई व जेई से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के 06 तसला गिट्टी 04 तसला मिट्टी युक्त बालू व एक तसला सीमेंट का मिक्सिंग कर छह इंच के बदले तीन से चार इंच ढलाई किया जा रहा है. इस बाबत एई जीवछ प्रसाद ने बताया कि जेई को सुधारात्मक कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. हम अपने स्तर से भी जांच कर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel