11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

ग्रामीणों ने कहा, पुलिस को देख एक बच्चा हुआ बेहोश, बेवजह ग्रामीणों पर मढ़ा जा रहा आरोप

– वाहन क्षतिग्रस्त, एक महिला पुलिस कर्मी जख्मी – ग्रामीणों ने कहा, पुलिस को देख एक बच्चा हुआ बेहोश, बेवजह ग्रामीणों पर मढ़ा जा रहा आरोप प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 सरदार टोला में बुधवार की रात शराब जब्त करने गयी मद्य निषेध टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक महिला एएसआई अंजली कुमारी जख्मी हो गयी. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल सिमराही में किया गया. इस घटना क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मद्य निषेध अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर 16 नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. मद्य निषेध अवर निरीक्षक ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि श्रीपुर स्थित वार्ड नंबर 11 निवासी योगेंद्र सरदार अपने घर में शराब बेचता है. सूचना की सत्यता जानने के लिए योगेंद्र सरदार के घर जांच के लिए जैसे ही पुलिस पहुंची. वैसे ही उसके घर से दो व्यक्ति बाहर निकलने लगा. पुलिस के द्वारा उनसे नाम पूछ गया तो अपना नाम योगेंद्र सरदार व दूसरा व्यक्ति त्रिवेणीगंज के रोहित कुमार बताया. पुलिस द्वारा जब बताया गया कि सूचना मिली है कि आपलोग शराब बेचने का काम करते हैं. आपके घर की तलाशी ली जाएगी. इतना सुनते दोनों व्यक्ति उग्र हो कर गाली गलौज करने लगा. साथ ही आस पास के 25-30 अज्ञात महिला पुरुष को लाठी, डंडा, लोहे का रड आदि से लैश होकर ग्रामीण पहुंच गए. हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलोगों पर हमला होता देख पुलिस वहां से पीछे हट गयी. उसके बाद ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से भी हमला किया, जिसमें पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान गाड़ी से भागने के क्रम में अज्ञात लोगों ने महिला एएसआई अंजली कुमारी को गाड़ी से खींच लिया व उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया. जिससे वह जख्मी हो गयी. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. जिसके बाद रात करीब 11 बजे पुनः भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचकर योगेद्र सरदार को हिरासत में लिया. योगेद्र सरदार द्वारा निशानदेही पर 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया किग बेवजह इस घटना में पुलिस रात को 11 बजे जबरन घर में घुसकर निर्दोष महिला पुरुष को बुरी तरह पीटा. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस योगेद्र सरदार के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी. उसी क्रम में योगेंद्र सरदार के घर में एक बच्चा पुलिस को देखकर बेहोश हो गया. बच्चा को बेहोश होता देख उसकी मां चिल्लाने लगी तो पुलिस बच्चे की तबियत खराब को देखकर पीछे हटते हुए भागने लगा. जिस पर ग्रामीणों ने भी भागते पुलिस को खदेड़ना चालू कर दिया. भागने के क्रम में महिला एएसआई अंजली कुमारी गाड़ी से अचानक गिर गयी. वह घायल हो गयी. उसी दौरान ग्रामीण बच्चों ने ईंट पत्थर से गाड़ी का शीश तोड़ दिया. एएसआई अंजली डर से रेलवे फाटक पर बने केबिन में छुप गयी. जिसके कुछ देर बाद पुलिस महिला कर्मी को वापस अपने साथ लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel