– राजद द्वारा सिंगियावन गांव में सामाजिक न्याय परिचर्चा का किया गया आयोजन सुपौल किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत के सिंगियावन गांव स्थित एक निजी स्कूल परिसर में सोमवार को राजद द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, विधायक भारत भूषण मंडल, सदरे आलम, पूर्व विधायक सह राजद राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. परिचर्चा को संबोधित करते हुए भरत भूषण मंडल ने कहा कि जो केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम को लड़ाने की बात कर रही है. जबकि राजद हमेशा से सामाजिक न्याय का बात करते आ रहा. किस तरह से समाज को न्याय मिले किस तरह से पिछड़े, शोषित, वंचित लोगों को अपना हक और अधिकार मिले उसकी लड़ाई लड़ रही है. जिसमें हद तक सुधार आई है. इसलिए राजद के प्रत्येक कार्यकर्ता शोषित वंचित लोगों को न सिर्फ मदद करें. बल्कि उनके हक और अधिकार का लड़ाई लड़ने का कार्य करें. जब तक शोषित वंचित आगे नहीं बढ़ेगा तब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सपना साकार नहीं होगा. हम सभी एकजुट होकर आगामी चुनाव के लिए कार्य करें एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किए गए घोषणा माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रूपए सहायता राशि व 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. वृद्धावस्था पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रूपए किया जाएगा. इसके अलावा युवाओं को रोजगार स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो एवं अन्य प्रकार की सुविधा लाने का कार्य किया जाएगा. जिससे लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि आने वाले 2025 के चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में अभी से ही लग जाए. एक दूसरे को जोड़ने का कार्य करें. जब तक जुड़ेगा नहीं तब तक आगे बढ़ेगा नहीं. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि नफरत वादियों को खदेड़ने के लिए एक दूसरे को जोड़ने का कार्य कीजिए. तभी सामाजिक न्याय हो पाएगा. जिस तरह से संघियों के द्वारा समाज में नफरत फैलाई जा रही है. उस नफरत को रोकने के लिए सभी समाज को एक साथ लेकर चलने की जरूरत है. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हम लोग हमेशा से गरीब दलित शोषित वंचित पिछले समाज को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया है. आगे भी करते रहेंगे. जिसके लिए नफरत वादियों द्वारा कितना भी नफरत फैलाई क्यों न जाए हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का सरकार बनने जा रहा है. जिसे रोकने वाला कोई नहीं है. जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष के समय में घूसखोरी नहीं था उसी तरह जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनेगी सबसे पहले अफसरशाही खत्म किया जाएगा. ब्लॉक, अंचल थाना एवं अन्य जगहों पर जिस तरह से बिना घूस का कोई कार्य नहीं होता है. उसे रोका जाएगा. युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, जिला प्रधान महासचिव भूपनारायण यादव, युवा जिला अध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव, रामनाथ मंडल, कारी प्रसाद यादव, विद्या भूषण यादव, महेंद्र साहू, प्रभाकर प्रसाद, रोहित कुमार चौधरी, जयप्रकाश कुमार, अनमोल कुमार, विजय कुमार यादव, बांके बिहारी, दिनेश यादव, श्याम यादव, मो मुस्ताक, प्रदीप यादव, पप्पू चौधरी, संतराम, सोनी कुमारी, मदन जायसवाल, मनोहर यादव, संजय कुमार, गंगा प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, भागवत यादव, मुस्तफा राय, भूषण यादव, पंकज साह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है