10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान छह कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों युवक के पास से पुलिस ने छह कारतूस बरामद किया

जदिया. जदिया पुलिस ने गुरुवार को मिलन चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवक के पास से पुलिस ने छह कारतूस बरामद किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान मिलन चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहा था. वाहन चैकिंग होता देख बाइक सवार दोनों युवक भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पेंट की जेब से छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों की पहचान भैयाराम विशनपुर निवासी श्रीलाल यादव का पुत्र सतीश कुमार और दूसरा राजेश्वरी थाना क्षेत्र के तमुआ निवासी तारनी यादव का पुत्र संतन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 119/24 दर्ज आरोपित को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें