प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के सुड़ियारी गांव से गुजरने वाली प्रतापगंज- छातापुर सड़क पर हाइवा ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया. जिससे स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. घायल की पहचान भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 4 स्थित महुआ टोला निवासी मो अख्तर (60) के रूप में की गई है. जख्मी अख्तर ने बताया कि मदरसा के हाफिज के साथ स्कूटी से सुरजापुर गया था. वापस लौटते वक्त सुड़ियारी स्थित बगीचा के समीप हाइवा ने स्कूटी में टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो कर सड़क पर गिर गये. जबकि हाफिज को मामूली चोटें आई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी लाया गया. जहां उपस्थित डॉक्टर ने जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. टक्कर के बाद हाइवा चालक हाइवा छोड़कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचकर हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

