सरायगढ़. भपटियाही थाना की पुलिस ने सोमवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 02 किलो 140 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के संबंध में भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पहली छापेमारी पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड छह में की गयी. वहां पुलिस ने अमोदी मंडल को उसके घर से 440 ग्राम गांजा व 20 हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपित अमोदी मंडल के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 4/26 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं दूसरी कार्रवाई सरायगढ़ रेलवे स्टेशन जंक्शन के पास की गयी. पुलिस ने भपटियाही पंचायत के गढिया गांव निवासी अरविंद कुमार (वार्ड आठ निवासी) को गिरफ्तार किया. आरोपित अरविंद कुमार के पास से एक किलो 700 ग्राम गांजा व 1500 रुपये नगद बरामद किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपित घूम-घूम कर गांजा बेचने का काम कर रहा था. उसके विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 5/26 दर्ज की गयी है. उसे भी जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

