– बकरी को बचाने के दौरान हुआ हादसा, स्थानीय लोगों की तत्परता से समय पर घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल जदिया. छातापुर-जदिया एसएच 91 मुख्य मार्ग पर राजगांव के पास शनिवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक एक बकरी सड़क पर आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र यादव और रोशन कुमार मानगंज वार्ड संख्या 10 निवासी हैं और शनिवार शाम को मानगंज से जदिया की ओर जा रहे थे. राजगांव के पास अचानक सड़क पर एक बकरी आ जाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक फिसल गयी. दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए दोनों घायलों को तत्काल त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वीरेंद्र यादव की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं रोशन कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

