वीरपुर. वीरपुर – भीमनगर बॉर्डर रोड के दिग्गी पुल पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 50 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई. मौत के बाद बाइक चला रहे मृतक के पुत्र ने हो हंगामा शुरू किया. जिसके बाद सड़क पर पूरी तरह से जाम लग गया. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. सड़क पर लगी भीड़ को नियंत्रित करते हुए भीड़ और जाम को हटवाया. मृत महिला की पहचान भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी पूनम देवी के रूप में की गई है. जो अपने बेटे के साथ बाइक से वीरपुर जा रही थी. पुलिस ने पुनः वीरपुर अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस मांगा कर लाश को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. लाश को सड़क से हटाने के बाद धीरे धीरे भीड़ कम होती गई. फिर आधे घंटे से लगा जाम समाप्त हुआ. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक पर अनिवार्य सेवा बिहार राज्य खाद्य निगम लिखा था. जो बसंतपुर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार भीमनगर से वीरपुर की ओर जा रहा था. जहां ट्रक के ठोकर से महिला रोड पर गिर गई और ट्रक के नीचे आ गई. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना स्थल से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अबतक आवेदन अप्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

