सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह में तेज हवा और बारिश के कारण किसानों के मूंग सहित अन्य फसल बर्बाद हो गयी. भपटियाही, सरायगढ़, चांदपीपर, लोकहा, झिल्लाडुमरी, मुरली, लालगंज, बनेनिया, ढोली, पिपरा खुर्द, शाहपुर पृथ्वीपट्टी और छिटही हनुमान नगर पंचायत में किसानों के मूंग और सब्जी की खेती की की काफी क्षति हुई है. किसानों का कहना है कि बे मौसम बारिश होने के कारण फसल का काफी नुकसान हुआ है. अचानक तेज हवा व आंधी से कई लोगों के फूस की झोपड़ी हवा में उड़ गयी. वहीं एनएच 27 पर पिपराखुर्द गांव के पास सेमल का पेड़ एनएच 27 पर गिर गया. जिसके कारण एनएच 27 को प्रशासन द्वारा वनवे कर दिया गया. दोपहर में एनएच विभाग के अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पहुंचकर सेमल के पेड़ को एनएच 27 से हटाया गया. इसके बाद एनएच 27 के दोनों साइड छोटे बड़े वाहनों का परिचालन प्रारंभ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है