सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय चांदपीपर परिसर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ रीता कुमारी, बीआरपी सुरेन्द्र कुमार, डाइट पिपरा के शिव कुमार, संभाग प्रभारी नंदलाल, एमडीएम साधनसेवी रुपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रधानाध्यापक डॉ उपेन्द्र कुमार ने बताया कि टीएलएम मेला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंद्र मुखिया टोला सदानंदपुर के शिक्षिका को प्रथम, उम विद्यालय शाहपुर पलार की शिक्षिका स्वाती कुमारी एवं मध्य विद्यालय चांदपीपर के शिक्षक कुमार सानू को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक विनायक प्रसाद यादव डॉ उपेन्द्र कुमार, कपिल कुमार मेहता, संजय पाठक, मोहन पाठक, अखिलेश कुमार, दिलीप पासवान, रामानंद कुमार,लाल बहादुर यादव,रमन कुमार, सूर्य नारायण यादव, बसंत कुमार, उमाकांत गामी,मो कलीम,मो शमीमुद्दीन, मिथिलेश कुमार, मनोज सिंह सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है