निर्मली. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं की औचक जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई गई. इस जांच का उद्देश्य शीतलहर के प्रभाव से मरीजों को राहत और सुरक्षा सुनिश्चित करना था. इसी क्रम में डीएम सावन कुमार ने सोमवार की देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल उपलब्ध नहीं कराए गए है. वार्डों में साफ-सफाई की स्थिति भी असंतोषजनक है. इस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को तत्काल सुधार के सख्त निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

