8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान शराब लदी कार जब्त, तस्कर फरार

कार की तलाशी लेने पर प्लास्टिक का 11 बोरे से 990 बोतल नेपाली शराब की बरामद हुई

प्रतापगंज. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष को सोमवार की रात थाना क्षेत्र में कार सहित 990 बोतल शराब पकड़ने में सफलता मिली है, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की शाम वे सशस्त्रबल के जवान उमेश कुमार पाल, संजय कुमार मंडल, चौकीदार बाबूचंद पासवान और राहुल कुमार के साथ वाहन चेकिंग व अवैध शराब की छापेमारी के लिए निकले थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम आठ बजे शंकर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में वेगन आर नंबर बीआर 38 एन 9354 से तस्करों द्वारा शराब की बड़ी खेप लेकर थाना क्षेत्र के दुअनियां नहर पुल होकर गुजरने वाले है कि सूचना मिली. सूचना पाते ही दुअनियां नहर पुल पहुंच कर वाहन चेकिंग करने लगे. रात साढे आठ बजे के लगभग एक कार आती दिखाई दी. कुछ दूरी पर से ही सामने पुलिस वाहन देख तस्कर कार खड़ी कर भाग गये. कार की तलाशी लेने पर प्लास्टिक का 11 बोरे से 990 बोतल नेपाली शराब की बरामद हुई. जिसे थानाध्यक्ष ने कार सहित जब्त कर थाना ले आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त कार के चालक व गाड़ी मालिक के विरुद्ध मध निषेध की सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel