– 05 से 10 लाख की क्षति का अनुमान त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के मेला ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से सात दुकानें जलकर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के सब्जी व अन्य संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पीड़ित दुकानदारों के अनुसार सोमवार की रात करीब तीन बजे अचानक दुकानों में आग लग गई. उस समय सभी दुकानदार दुकान बंद कर अपने-अपने घरों में सो रहे थे. कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गई. मेला ग्राउंड के आसपास मौजूद लोगों ने दुकानों में आग लगी देख दुकानदारों को मोबाइल फोन से इसकी सूचना दी. आग की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में मो शम्सुद्दीन, मो इसलाम, मो जलाउद्दीन, मो सलीम, मो रियाज, शंभु यादव और धर्मेंद्र सिंह की दुकानें पूरी तरह जल गई. पीड़ितों ने बताया कि आग में कपड़े, अनाज, आलू अन्य सब्जी ,जरूरी कागजात, फर्नीचर समेत करीब 25 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए. इस अगलगी की घटना में लगभग पांच से दस लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है. घटना की सूचना प्रशासन को भी दी गई. अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए संबंधित कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

