सुपौल. सदर प्रखंड के अमहा स्थित पंच दधीची उच्च विद्यालय आनंदपल्ली में आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा तीन दिवसीय सेमिनार सह योग साधना शिविर का आयोजन किया गया. पहले दिन मानव शरीर एक जैविक यंत्र पापस्य कारणम् त्रयंम और प्राण धर्म विषय पर वक्ताओं ने अपना विचार विस्तार से प्रस्तुत किया. सेमिनार सह साधना शिविर का उद्घाटन आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत ने किया. शिविर में कहा गया कि मानव जीवन त्रिस्तरीय है. तीन क्षेत्रों में उन्नति ही यथार्थ प्रगति हैं. आनंदमार्ग दर्शन एक संपूर्ण दर्शन है जो मानव समाज को सर्वात्मक कल्याण के पथ पर ले जाता है और मनुष्य के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास का अवसर प्रदान करता है. मौके पर भुक्ति प्रधान जय प्रकाश, आचार्य मुक्तेश्वरनानंद अवधूत, जगतदीपानंद अवधूत, रामनारायण, बोधराय, संजीव, छविनाथ, राम कुमार, धर्मवीर देव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

