-दीदियों को मिला व्यवसायिक सशक्तीकरण का प्रशिक्षण वीरपुर. बसंतपुर कलेस्टर संख्या 01 के अंतर्गत कार्यरत जीवन ज्योति महिला संकुल स्तरीय संघ की तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत वीरपुर अनुमंडल अस्पताल के सभागार में गुरुवार से हुई. कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षक सह नोडल पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने पूर्व से चयनित 27 जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने दीदियों को सतत जीविकोपार्जन, व्यवसायिक दक्षता और आर्थिक आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जीविका दीदियों के छोटे व्यवसायों को कैसे बेहतर किया जा सकता है, उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कैसे सुनिश्चित हो सकती है, और उन्हें गरीबी के दुश्चक्र से बाहर लाकर सरकारी योजनाओं से कैसे जोड़ा जा सकता है इन बिंदुओं पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है. कार्यशाला के दौरान जीविका दीदियों ने कई व्यावहारिक और योजनागत सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर ट्रेनर रवि रंजन कुमार ने मौके पर ही दिया. कार्यक्रम में बसंतपुर जीविका कार्यालय से एमआरपी रूपेश कुमार गुप्ता, सुमन कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

