सुपौल. राघोपुर थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को हुई युवक प्रिंस कुमार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं लापता युवक का शव एनडीआरएफ की मदद से तिलावे नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार के लापता होने की सूचना 14 जुलाई को थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. जांच के क्रम में यह जानकारी मिली कि दो युवकों को छातापुर थाना अंतर्गत तिलाठी गांव में बंधक बनाकर रखा गया है. पुलिस टीम ने तिलाठी गांव में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और दो घायल युवकों को मुक्त कर अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने प्रिंस कुमार की हत्या करने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद शव को गला रेतकर तिलावे नदी में फेंक दिया गया था. राघोपुर थाना कांड संख्या 277/2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. शव की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम की सहायता ली गई, जिनके गोताखोरों ने कोरियापट्टी गांव के समीप तिलावे नदी से शव को खोज निकाला. बताया कि गिरफ्तार आरोपित में सुरजीत सादा, संतोष सादा एवं मिथिलेश सादा शामिल है. तीनों अभियुक्त कोरियापट्टी वार्ड नंबर 04, थाना राघोपुर का रहने वाला बताया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भी तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

