जदिया जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 04 ब्राह्मण टोला में सोमवार की रात दो सगे भाइयों के सपरिवार दिल्ली जाने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर से 05 लाख मूल्य के जेवरात, पीतल का बर्तन व कीमती कपड़े चुरा लिया. बताया जाता है कि सुरेश झा के पुत्र की दिल्ली में सीढ़ी से गिरकर मौत हो जाने के कारण ज्योतिंद्र झा एवं सुरेश झा सपरिवार दिल्ली गये हुए है. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर ज्योतिंद्र झा के मेन गेट का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया तथा घर के तीनों कमरे का ताला काटकर गोदरेज में रखे जेवरात, पीतल के बर्तन एवं महंगे कपड़ा चुरा लिया. ज्योतिंद्र झा के यहां हाथ साफ करने के बाद चोरों ने दीवाल फांदकर सुरेश झा के यहां चला गया तथा एक कमरे का ताला काटकर गोदरेज से जेवरात समेत अन्य सामान लेकर रफ्फूचक्कर हो गया. सुबह में जब आस पड़ोस के लोगो की नींद खुली तो घर का दृश्य देखकर लोग अचंभित हो गए तथा दूरभाष पर इसकी जानकारी ज्योतिंद्र झा एवं सुरेश झा तथा उनके रिश्तेदार को दी. सूचना मिलने के पांच घंटे बाद पहुंची पुलिस बताया जाता है कि घटना की जानकारी ग्रमीणों ने जदिया पुलिस को दी. लेकिन पुलिस घटना स्थल पर पांच घंटे लेट से पहुंच कर घटना की तहकीकात की. गृहस्वामी के आने के बाद ही सही आकलन हो सकता है कि कितने की चोरी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है