कुनौली. कुनौली हाट परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है. इससे निकल रहे दुर्गंध से दुकानदार सहित खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि यहां मंगलवार और शनिवार को हाट लगता है. इस हाट में नेपाल सहित कुनौली, कमलपुर, डगमारा, बथनाहा, बैरियाघट, कुनौली भंसार, पश्चिम टोला, पूरब टोला से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमेशा इस हाट परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है. इससे निकल रहे बदबू से लोग परेशान रहते हैं. इसकी सफाई के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रखंड प्रशासन से अनुरोध किया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी की बहाल की गई है. इसके बाद भी हाट की सफाई नहीं कराई जा रही है. बताया कि प्रखंड के अधिकारी इस होकर बराबर आते-जाते हैं फिर भी इस हाट की गंदगी पर उनका ध्यान नहीं जा रहा है. लोगों ने संबंधित विभाग से हाट परिसर की सफाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

