12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो गाय, दो बछड़े व दो खस्सी की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

लगातार बढ़ रही मवेशी चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत अंतर्गत नाथपट्टी वार्ड संख्या 09 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मवेशी चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. पीड़ित प्रमोद झा, निवासी तुलसीपट्टी वार्ड 09, ने बताया कि उनके घर से दो गाय, दो बछड़े और दो खस्सी की चोरी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है. प्रमोद झा ने बताया कि शनिवार रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गए थे. सुबह जब वे मवेशीघर की ओर गए तो देखा कि दक्षिण दिशा की फूस की दीवार टूटी हुई थी. वहां बंधे सभी मवेशी गायब थे. सूत्रों के अनुसार चोरों ने वार्ड के अन्य दो घरों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन गृहस्वामी की जागरूकता के कारण सफल नहीं हो सके. लगातार बढ़ रही मवेशी चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता में भारी असुरक्षा और भय का माहौल है. रात में पिकअप से मवेशियों को ले जाया जाता है, लेकिन प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन को अवैध मवेशी ढुलाई और तस्करी पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई करनी चाहिए. बाेले थानाध्यक्ष बलुआ थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है. कुछ सुराग हाथ लगे हैं और स्थल निरीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel