वीरपुर. नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश देखा जा रहा है. शनिवार की अहले सुबह करीब 04 बजे वार्ड नंबर 06, मेन रोड स्थित तीन घरों में चोरों ने तीन मोबाइल फोन की चोरी कर ली. पीड़ित नितिन कुमार साह, प्रमोद कुमार और कृष्ण कुमार ने वीरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी की मांग की है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले 8-10 दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र में छह चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें दो मंदिरों से घंटे की चोरी, जबकि चार अन्य वारदातों में कुल 11 मोबाइल फोन और लगभग 40 हजार रुपये नकदी की चोरी की गई है. लगातार हो रही घटनाओं से लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि,सभी मामलों में पीड़ितों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जांच जारी है, जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

